मेरे गिनियो ना अपराध, लाड़ली श्री राधे
मेरे गिनियो ना अपराध किशोरी श्री राधे
१. जो तुम मेरे अवगुन देखो, तो नाही कोई गुण हिसाब, लाड़ली श्री राधे
२. अष्ट सखी और कोटि गोपिन में, उनकी दासी को दासी मैं, लाड़ली श्री राधे
वहीं लिख लीजो मेरो नाम, लाड़ली श्री राधे
३. माना कि मैं पतित बहुत हूं, हौ पतित पावन तेरो नाम, लाड़ली श्री राधे
किशोरी मेरी श्री राधे, लाड़ली श्री राधे, स्वामिनी श्री राधे
Feeling grateful for the oral traditions of India :) My heritage.