Music for the soul, Too naa jaane aas paas hai Khudaa

God sings…

Lyrics of song: Too naa jaane aas paas hai Khudaa

धुंधला जायें जो मंज़िले, इक पल को तू  नज़र झुका

झुक जाये सर जहां वहीं, मिलता है रब का रास्ता

तेरी किस्मत तू बदल दे, रख हिम्मत, बस चल दे

तेरे साथ ही मेरे कदमों के हैं निशां

तू ना जाने आस पास है ख़ुदा…

ख़ुद पे डाल तू नज़र, हालातों से हार कर कहां चला रे

हाथ की लकीर को मोड़ता मरोड़ता है, हौंसला रख

तो ख़ुद तेरे ख्वाबों के रंग में तू अपने जहां को भी रंग दे

कि, चलता हूं मैं तेरे संग में, हो शाम भी तो क्या

जब होगा अंधेरा, तब पायेगा दर मेरा

उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह

तू ना जाने आस पास है ख़ुदा…

मिट जाते हैं सब के निशां, बस एक वो मिटता नहीं, हाय

मान ले जो हर मुश्किल को मर्ज़ी मेरी, हाय

हो हमसफ़र ना तेरा जब कोई, तू  हो जहां रहूंगा मैं वहीं

तुझसे कभी ना एक पल भी मैं जुदा

तू ना जाने आस पास है ख़ुदा…

This song from a recent Indian film ‘Anjaanaa Anjaanee’ is music for the soul. It is sung by Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan.

In this song God is saying…

‘You may not be aware, but I am with you always…’

 




blog comments powered by Disqus



Richarad Bach, Illusions, quote 7